प्री डीएलएड एग्जाम का आयोजन इस बार वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा किया जा रहा है राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा के लिए अभी तक 2.15 लाख आवेदन आ चुके हैं इस वर्ष प्री डीएलएड परीक्षा के प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी भाषा में अलग-अलग छपवाये गए हैं।
विद्यार्थी द्वारा चयन किए गए माध्यम अंग्रेजी या हिंदी में अलग-अलग पेपर दिए जाएंगे आवेदन करते समय ही अभ्यर्थियों से उनकी मीडियम की चॉइस पूछी जाएगी यानी प्री डीएलएड परीक्षा के प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी भाषा में अलग-अलग छपाए जाएंगे इससे पहले प्रतिवर्ष इस परीक्षा में एक ही प्रश्न पत्र में हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाएं होती थी जिसमें करीब 32 से 40 पेज होते थे अब बदलाव के कारण महज 16 से 20 पेज रह जाएंगे इससे पेपर की भी बचत होगी।
राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 मई से शुरू हो गए हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई रखी गई है जो उम्मीदवार डीएलएड कोर्स करना चाहते हैं वह अंतिम तिथि का इंतजार किए बिना आवेदन करें राजस्थान में 376 डीएलएड कॉलेज की करीब 26000 सीटों पर इस परीक्षा की मेरिट से प्रवेश दिया जाएगा यह प्रवेश परीक्षा 30 जून 2024 को आयोजित की जाएगी।
आवेदन फीस
डीएलएड सामान्य और डीएलएड संस्कृत में से एक पाठ्यक्रम के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपए रखा गया है जबकि दोनों पाठ्यक्रम लेने पर 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।
आयु सीमा
राजस्थान प्री डीएलएड कोर्स के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष तक रखी गई है इसमें आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के अनुसार की जाएगी और सभी वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियम अनुसार छूट दी जाएगी।
योग्यता
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए योग्यता 12वीं पास न्यूनतम 50% अंकों के साथ रखी गई है जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, दिव्यांग, विधवा, परित्यक्ता, तलाकशुदा महिलाओं के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 45% रखे गए हैं।
आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार फ्री डीएलएड की आधिकारिक वेबसाइट predeledraj2024.in से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं अभ्यर्थियों को आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी सही से भरनी है आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने हैं और आवेदन शुल्क का भुगतान करना है फॉर्म सबमिट करने के बाद प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।
आवेदन की तिथि: 11 मई से 31 मई 2024
ऑनलाइन आवेदन: यहां से करें