मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों को कई सौगातें दी हैं इसमें राजस्थान के बेरोजगार युवाओं को भी बड़ी राहत दी गई है अब 450 रुपए में एलपीजी सिलेंडर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के सभी लाभार्थियों को भी मिलेगा अभी तक केवल प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और बीपीएल परिवारों को इसका लाभ मिल रहा था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं की स्किलिंग एवं अप्रेंटिसशिप के लिए पीएम पैकेज के अंतर्गत प्रदेश के ढाई लाख से अधिक युवाओं को लाभान्वित किया जाएगा उन्होंने भर्तियों में लगने वाले समय को कम करने के उद्देश्य से दस्तावेज सत्यापन विभागीय स्तर पर कराये जाने एवं विज्ञप्ति उपरांत रिक्तियों की संख्या में 50% वृद्धि के प्रावधान को बढ़ाकर 100% किए जाने की घोषणा की है इसके साथ ही चतुर्थ श्रेणी की भर्ती के नियमों में परिवर्तन किया जाएगा और जल्द ही इन पदों पर भर्ती की जाएगी इसके अलावा सीईटी के प्रावधानों में बदलाव करते हुए क्वालिफिकेशन के लिए सभी श्रेणियां के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 40% अंक एवं एससी एसटी को न्यूनतम 35% अंक किए जाने की घोषणा की है।
रसोई गैस सिलेंडर 450 रुपए में मिलेगा
अब राशन का गेहूं लेने वाले परिवारों को भी गैस सिलेंडर 450 रुपए में मिलेगा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा हम 450 रुपए में गैस सिलेंडर पाने वालों का दायरा बढ़ा रहे हैं पहले उज्ज्वला योजना और बीपीएल परिवारों को ही 450 रुपए में सिलेंडर मिलता था अब राशन का गेहूं लेने वाले परिवारों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
अब राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत राशन पानी वाले करीब 1.09 करोड़ परिवारों को 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिल सकेगा फिलहाल इसका लाभ उज्ज्वल और बीपीएल परिवारों को ही मिलता था अब इसमें करीब 33 लाख परिवार और जुड़ जाएंगे।
राजस्थान सीईटी परीक्षा में 40% अंक लाने वाले होंगे पात्र
राजस्थान कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) के प्रावधान बदलते हुए समस्त श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम 40% अंक कर दिए हैं यानी सामान्य ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को सेट एग्जाम में न्यूनतम 40% अंक लाने होंगे जबकि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को न्यूनतम 35% अंक प्राप्त करने होंगे इससे राजस्थान के बेरोजगार युवाओं को काफी राहत मिली है अभ्यर्थी लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे भर्ती परीक्षाओं की प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाएगा वर्षों से अटकी हुई चतुर्थ श्रेणी भर्ती के नियमों में परिवर्तन कर जल्द भर्ती की जाएगी।
सीईटी परीक्षा में अभी तक पदों के मुकाबले 15 गुना अभ्यर्थी शामिल होते थे लेकिन अब 40% का प्रावधान करने से अधिक युवाओं को भाग्य आजमाने का अवसर मिलेगा आपको बता दें कि राजस्थान सीईटी ग्रेजुएशन लेवल एग्जाम 25 सितंबर से 28 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा और इसके बाद सीईटी सीनियर सेकेंडरी परीक्षा 23 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2024 तक आयोजित की जाएगी इन दोनों के आधिकारिक नोटिफिकेशन अगस्त के प्रथम सप्ताह में जारी किए जा सकते हैं राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अब किसी भी समय इनके नोटिफिकेशन जारी किए जा सकते हैं।