आधार कार्ड वर्तमान में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है। यह प्रत्येक नागरिक के पास होना अनिवार्य है। पीवीसी का बना आधार कार्ड कागज वाले आधार कार्ड से कहीं ज्यादा बेहतर होता है। क्योंकि इसके कटने-फटने और लेमिनेशन करवाने की जरूरत नहीं होती है। आप पीवीसी आधार कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। इसके बाद यह रजिस्टर्ड या स्पीड पोस्ट द्वारा एक सप्ताह के भीतर आपके घर पहुंच जाएगा।
यदि आपका आधार कार्ड पुराना हो गया है और गंदा या भद्दा दिखाई देता है। तो आप पीवीसी आधार कार्ड बनवा सकते हैं। पीवीसी आधार कार्ड एटीएम की तरह दिखाई देता है इसे आसानी से पर्स या जेब में रखा जा सकता है। आप इस आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं। इसे आप घर बैठे अपने मोबाइल से आर्डर कर सकते हैं और इसके लिए केवल ₹50 का शुल्क लगता है।
आधार कार्ड की सेवा देने वाली यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने कहा है कि बाजार में जो पीवीसी कार्ड बन रहे हैं, वह मान्य नहीं है पीवीसी आधार कार्ड UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ही ऑर्डर देना होगा। पीवीसी आधार कार्ड रखने में सुविधाजनक, आकर्षक और टिकाऊ होता है।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण आधार कार्ड खोने या फटने की दशा में पीवीसी आधार कार्ड बनाने की सहूलियत देता है। इसकी खास बात यह है कि यह एटीएम की तरह होता है और यह कटता या फटता नहीं है। इसको लेमिनेशन करवाने की जरूरत भी नहीं है। इसे बनवाने के लिए केवल ₹50 लगते हैं। इसमें स्पीड पोस्ट का चार्ज भी जुड़ा हुआ है। यह एक सप्ताह में आपके घर स्पीड पोस्ट द्वारा पहुंच जाता है।
पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर करने की प्रक्रिया:
सबसे पहले “My Aadhaar” की आधिकारिक वेबसाइट myaadhaar.uidai.gov.in पर जाना है। इसके बाद ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड के लिंक पर क्लिक करना है।
इसके बाद अपने 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड डालकर ओटीपी पर क्लिक करना है। इसके बाद आधार से जुड़े रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा, उससे आपको वेरीफाई करना है।
इसके बाद पीवीसी आधार कार्ड का प्रीव्यू आपके सामने दिखाई देगा। फिर आपको ₹50 का पेमेंट ऑनलाइन जमा करना है। इसके बाद आपको रिसिप्ट नंबर प्राप्त हो जाएंगे। यह पीवीसी कार्ड स्पीड पोस्ट द्वारा एक सप्ताह के भीतर आपके एड्रेस पर पहुंच जाएगा।