विद्यार्थी गर्मियों की छुट्टियों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। अधिकांश राज्यों ने गर्मियों की छुट्टियां घोषित कर दी है। बच्चों की परीक्षाएं खत्म होने के बाद गर्मियों की छुट्टियां घोषित की जाती हैं। गर्मियों में तापमान में बढ़ोतरी के कारण भी छुट्टियां रखी जाती है। छुट्टियों में कुछ विद्यार्थी कोर्स सीखते हैं जबकि कुछ अपने रिश्तेदारों से मिलने और घूमने जाते हैं।
आमतौर पर गर्मियों की छुट्टियां मई से लेकर जून तक रहती हैं। हालांकि हर राज्य में तारीखें अलग-अलग हो सकती हैं। अप्रैल के महीने में देश भर में गर्मी बढ़ने लगती है। ऐसे में घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। इसलिए छोटे बच्चों के स्कूलों की छुट्टियां रखी जाती है। भारत के अधिकांश राज्यों ने गर्मियों की छुट्टियां की तारीखों का ऐलान कर दिया है। लेकिन कुछ राज्यों ने अभी नहीं किया है।
राजस्थान: शिविरा पंचांग के अनुसार राजस्थान में गर्मियों की छुट्टियां 17 मई से 23 जून 2024 तक रहेगी। परीक्षाएं खत्म होने के बाद 17 मई 2024 से छुट्टियां पड़ जाएगी और यह 23 जून तक चलेंगी। इनमें कमी या बढ़ोतरी की जा सकती है।
दिल्ली: दिल्ली के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां 11 मई 2024 से शुरू होगी। और 30 जून 2024 तक रहेगी। इस तरह दिल्ली में 51 दिनों की छुट्टियां चलेगी।
पंजाब: शिक्षा विभाग चंडीगढ़ की तरफ से सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए गर्मियों की छुट्टियां जारी कर दी हैं। इस बार 23 मई से लेकर 30 जून तक छुट्टियां रहेगी। इस तरह पंजाब में 39 दिनों की छुट्टियां रहेगी।
बिहार: बिहार के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां 15 अप्रैल से लेकर 15 मई 2024 तक रहेगी। विद्यार्थियों को छुट्टियों की जानकारी उनके विद्यालय से प्राप्त होगी। यानी कुल 30 दिनों तक स्कूल में गर्मी की छुट्टियां रहेंगी।
उत्तर प्रदेश: यूपी के स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां 21 मई से शुरू होकर 30 जून 2024 तक रहेंगी। इस तरह छुट्टियां 41 दिनों की पड़ेगी।
मध्य प्रदेश: स्टेट एजुकेशन बोर्ड के मुताबिक एमपी के स्कूलों में समर वेकेशन 1 मई से शुरू होंगी. 1 मई से लेकर 15 जून 2024 तक स्कूल बंद रहेंगे।
पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल में साल 2024 में गर्मियों की छुट्टियां 6 मई से शुरू होंगी और 2 जून तक चलेंगी। इसमें सार्वजनिक छुट्टियों और रविवार को छोड़कर कुल 22 दिनों की छुट्टियां शामिल हैं। पश्चिम बंगाल में सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है मौजूदा भीषण गर्मी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सक्षम प्राधिकारी ने दार्जिलिंग और कलिम्पोंग जिलों के पहाड़ी क्षेत्र के स्कूलों को छोड़कर 22 अप्रैल से प्रदेश भर में सरकारी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां पहले करने का फैसला किया है।