WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Bijali Bill Fix Charge: बिजली के बिलों में इस महीने से फिक्स चार्ज में हुई बढ़ोतरी, अब इस तरह आएगा बिजली का बिल

बिजली के बिलों में इस महीने से फिक्स चार्ज में बढ़ोतरी कर दी है इससे बिजली उपभोक्ताओं को एक और बड़ा झटका लगा है इससे उपभोक्ताओं की जेब पर खर्च बढ़ जाएगा बिजली के बिलों में फिक्स चार्ज में बढ़ोतरी इसी महीने 1 अगस्त से शुरू हो गई है।

Bijali Bill Fix Charge
Bijali Bill Fix Charge

बिजली बिल उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर आ गई है राजस्थान के बिजली उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में फिक्स चार्ज को बढ़ा दिया है राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग ने 1 अगस्त से प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण निर्गमन के लिए नए टैरिफ आदेश जारी किए हैं इसमें बिजली उपभोग यूनिट दरों में आशिक बढ़ोतरी करते हुए बिजली कनेक्शन पेटे फिक्स चार्ज में विभिन्न श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं से 5 से 15% तक शुल्क में बढ़ोतरी होगी नए टैरिफ आदेश इसी महीने 1 अगस्त से लागू हो गए हैं।

आयोग द्वारा प्रदेश में जयपुर अजमेर और जोधपुर विद्युत वितरण निर्गमन के लिए वर्ष 2024-25 हेतु टैरिफ आदेश जारी किए हैं विभिन्न श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं पर आयोग द्वारा स्थाई शुल्क समेत बिजली यूनिट दरों में बढ़ोतरी की गई है नए टैरिफ आदेश के तहत बिजली खपत के अनुसार विभिन्न श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं पर बिजली बिलों में इस बार से 75 रुपए या इससे अधिक बिजली स्थाई प्रभाव शुल्क बिजली कंपनियों द्वारा वसूला जाएगा।

राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग की तरफ से जारी सूचना के अनुसार प्रदेश में बीपीएल, आस्था श्रेणी समेत अघरेलू श्रेणी वाले बिजली उपभोक्ताओं से 1 अगस्त से बिजली बिलों में स्थाई शुल्क समेत नए टैरिफ आदेश जारी हुए हैं जबकि कुछ श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल की दरों में आंशिक बढ़ोतरी हुई है एवं अन्य श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं के बिजली उपभोग शुल्क यथावत रखते हुए स्थाई शुल्क की दरों में 15% तक बढ़ोतरी हुई है।

इसमें 50 यूनिट बिजली खपत से लेकर 500 से अधिक यूनिट बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को बिजली बिलों में इस महीने से 20 से 75 रुपए तक प्रति महीने अतिरिक्त शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा।

आयोग द्वारा घरेलू श्रेणी एचटी, अघरेलू श्रेणी एलटी और एचटी श्रेणी वाले उपभोक्ताओं पर भी स्थाई प्रभार में प्रति महीने 25 से 40 रुपए प्रति कनेक्शन तक की बढ़ोतरी की गई है।

अघरेलू श्रेणी में 5 किलोवाट से ऊपर स्वीकृत संबंध भार पर स्थाई शुल्क में 150 रुपए प्रति किलो वाट प्रति महीने की बढ़ोतरी हुई है अघरेलू श्रेणी 50 किलोवाट से ऊपर पहले 270 प्रति केवीए प्रति महीने की जगह अब ₹300 प्रति केवीए प्रति महीने स्थाई प्रभाव होगा।

किस श्रेणी में कितना स्थाई शुल्क
बीपीएल, आस्था कार्ड धारक, लघु उपभोक्ता- प्रथम 50 यूनिट

  • विद्युत यूनिट दरें पहले- 3.50 रुपए प्रति यूनिट
  • विद्युत यूनिट दरें अब – 4.75 रुपए प्रति यूनिट
  • स्थाई शुल्क पहले- 100 रुपए अब- 150 रुपए प्रति माह
  • लघु उपभोक्ता, पहले स्थाई शुल्क- 125 रुपए अब- 150 रुपए
  • 50 यूनिट से अधिक उपभोग पर घरेलू श्रेणी एलटी-1 स्लैब लागू
  • घरेलू सामान्य श्रेणी- 1 150 यूनिट तक
  • बिजली उपभोग यूनिट दरें यथावत
  • स्थाई शुल्क पहले 230 रुपए
  • अब- 250 रुपए प्रतिमाह

सामान्य घरेलू श्रेणी- 2
150 से 300 यूनिट तक

  • 300 यूनिट प्रतिमाह उपभोग पर विद्युत उपभोग शुल्क यथावत
  • स्थाई प्रभार पहले- 275 रुपए प्रति कनेक्शन प्रति माह
  • स्थाई प्रभार अब 300 रुपए प्रति कनेक्शन प्रति माह

सामान्य घरेलू श्रेणी – 3
300 यूनिट से उपर व 500 यूनिट तक प्रतिमाह उपभोग

  • विद्युत उपभोग शुल्क यथावत
  • स्थाई प्रभार पहले- 345 रुपए प्रति कनेक्शन प्रति माह
  • स्थाई प्रभार अब- 400 रुपए प्रति माह

सामान्य घरेलू श्रेणी – 4
500 यूनिट प्रतिमाह से उपर उपभोग

  • विद्युत उपभोग दरें यथावत
  • स्थाई प्रभार पहले- 400 रुपए प्रति कनेक्शन प्रति माह
  • स्थाई प्रभार अब – 450 रुपए प्रति माह
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment