प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान महंगे होने के बाद लाखों यूजर सस्ते रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं ऐसे में काफी यूजर बीएसएनल में अपना नंबर पोर्ट करवाना चाहते हैं लेकिन आपको ऐसा करने से पहले यह चेक कर लेना चाहिए कि आपके क्षेत्र में बीएसएनल का 4G नेटवर्क है या नहीं है।
यदि आप बीएसएनएल की नई सिम लेना चाह रहे हैं या फिर बीएसएनल में पोर्ट करवाना चाह रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है आप घर बैठे अपने मोबाइल से यह चेक कर सकते हैं कि आपके क्षेत्र में बीएसएनल का 3G नेटवर्क है या 4G नेटवर्क है आप अपने क्षेत्र में बीएसएनएल के नेटवर्क को चेक कर सकते हैं।
बीएसएनएल के पास इस समय काफी सस्ते रिचार्ज प्लान मौजूद हैं ऐसे में लाखों यूजर्स अपनी जेब का खर्चा कम करने के लिए बीएसएनएल की तरफ जाने की प्लानिंग कर रहे हैं यदि आप एक कंपनी से दूसरी कंपनी में सिम पोर्ट करवाते हैं तो आप 90 दिनों तक वापस उस कंपनी में नहीं जा सकते एक मोबाइल नंबर पोर्ट करने के बाद आपको 3 महीने का इंतजार करना होगा इसके बाद ही किसी अन्य नेटवर्क पर स्विच कर पाएंगे अगर आप अपने मोबाइल को बीएसएनल में पोर्ट करना चाहते हैं या नई सिम लेना चाहते हैं तो पहले जान लीजिए आपके क्षेत्र में बीएसएनल का नेटवर्क है या नहीं है।
आपके क्षेत्र में बीएसएनल नेटवर्क चेक करने की प्रक्रिया
सबसे पहले आपको nperf.com की वेबसाइट को ओपन करना है इसके बाद आपको एक डैशबोर्ड दिखेगा इसमें आपको मैप्स ऑप्शन में कवरेज मैप पर क्लिक करना है इसके बाद आपको अपना मोबाइल नेटवर्क सेलेक्ट करना है जिसमें आप बीएसएनल सेलेक्ट कर सकते हैं इसके बाद आपको अपनी लोकेशन या शहर को सर्च करना होगा इसके बाद आपको आपके क्षेत्र में मौजूद बीएसएनल नेटवर्क की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
इसके अलावा दूसरा तरीका है कि आपको बीएसएनल के सेल्फ सर्विस पोर्टल selfcare.bsnl.co.in पर जाना होगा और फिर नेटवर्क कवरेज के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा अब आपको अपने शहर का पिन कोड डालना होगा पिन कोड डालने के बाद आपको सबमिट पर क्लिक करें और डिस्प्ले में आपको बीएसएनल का नेटवर्क कवरेज दिखाई देगा।
इसके अलावा तीसरा तरीका है कि आप अपने नजदीकी बीएसएनल स्टोर पर जाकर अपने शहर एवं क्षेत्र के बीएसएनल नेटवर्क की जानकारी हासिल कर सकते हैं या फिर आप बीएसएनएल के ग्राहक सेवा (1800-180-1500) पर कॉल करके भी नेटवर्क की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।