Girl Agriculture Faculty Scholarship कृषि विभाग की ओर से कृषि संकाय लेने वाली छात्राओं को प्रतिवर्ष 15000 से लेकर 40000 रुपए तक स्कॉलरशिप मिलेगी इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
कृषि संकाय में अध्यनरत छात्राओं को 15000 से लेकर 40000 रुपए तक की स्कॉलरशिप दी जा रही है इसके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं इसका उद्देश्य छात्राओं को कृषि विषय में अध्ययन करने के लिए प्रोत्साहित करना है कृषि शिक्षा में छात्राओं का रुझान ज्यादा से ज्यादा बढ़ाने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा योजना शुरू की गई है जिन छात्रों के पास 11वीं, 12वीं या कॉलेज में कृषि विषय है तो वह इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकती हैं।
गर्ल एग्रीकल्चर स्कॉलरशिप आवेदन शुल्क
इस छात्रवृत्ति के लिए अभ्यर्थियों से कोई भी आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा यह फॉर्म निशुल्क भर सकते हैं।
गर्ल एग्रीकल्चर स्कॉलरशिप पात्रता
इस छात्रवृत्ति का लाभ राजस्थान की मूल निवासी ऐसी छात्राएं जो राजकीय एवं राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में अध्यनरत हैं।
गर्ल एग्रीकल्चर स्कॉलरशिप लाभ
कृषि विषय लेकर सीनियर सेकेंडरी में अध्ययन कर रही छात्राओं को 15000 रुपए की दर से 11वीं एवं 12वीं कक्षा के लिए छात्रवृत्ति दी जाएगी।
कृषि स्नातक शिक्षा जैसे उद्यानिकी, डेयरी, कृषि अभियांत्रिकी, खाद्य प्रसंस्करण व श्री कर्ण नरेन्द्र व्यवसाय प्रबंधन महाविद्यालय, जोबनेर में अध्ययनरत छात्राओं को 25000 रूपये प्रतिवर्ष की दर से 4/5 वर्षीय पाठ्यक्रम हेतु छात्रवृत्ति दी जाएगी।
कृषि स्नात्कोत्तर शिक्षा (एम.एस.सी.कृषि) में अध्ययनरत छात्राओं को 25000 रूपये राशि प्रतिवर्ष की दर से 2 वर्षीय पाठ्यक्रम हेतु छात्रवृत्ति दी जाएगी।
कृषि विषय में पी.एच.डी. में अध्ययनरत छात्राओं को 40000 रूपये प्रतिवर्ष अधिकतम 3 वर्ष हेतु छात्रवृत्ति दी जाएगी।
गत वर्ष में अनुत्तीर्ण छात्राओं को पुनः उसी कक्षा में प्रवेश लेने पर छात्रवृत्ति नहीं दी जाएगी जिन छात्राओं ने श्रेणी सुधार हेतु उसी कक्षा में पुनः प्रवेश लिया हो छात्रवृत्ति नहीं मिलेगी सत्र के मध्य विद्यालय / महाविद्यालय / विश्वविद्यालय छोड़कर जानें वाली छात्राएं छात्रवृत्ति नहीं दी जाएगी।
गर्ल एग्रीकल्चर स्कॉलरशिप आवश्यक दस्तावेज
स्कॉलरशिप के लिए छात्राओं के पास मूल निवास प्रमाण पत्र और गत वर्ष की अंक तालिका होना अनिवार्य है।
गर्ल एग्रीकल्चर स्कॉलरशिप आवेदन प्रक्रिया
राजकिसान साथी पोर्टल पर जनाधार के माध्यम से स्वयं या नजदीकी ई-मित्र केन्द्र पर जाकर आवेदन किया जा सकता है स्कॉलरशिप के लिए छात्राएं स्वयं की एसएसओ आईडी से राज किसान साथी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन संबंधित स्कूल कॉलेज विश्वविद्यालय के प्रमाणन के साथ कर सकती हैं।
आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी होगी इसके बाद सभी जरूरी दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने होंगे आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद फाइनल सबमिट कर देना है और इसका प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।
Girl Agriculture Faculty Scholarship Check
गर्ल एग्रीकल्चर स्कॉलरशिप के लिए यहां से आवेदन करें