Monsoon Alert Update भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान और मध्य भारत में हल्की से भारी बारिश होने जा रही है इस दौरान जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, पंजाब और पश्चिम राजस्थान में हल्की से लेकर मध्यम बारिश के आसार हैं।
अब मानसून अपने पूरे रंग में नजर आ रहा है दिल्ली और मुंबई में पहले से ही बारिश का दौर चालू है भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार भारत के पूर्व और पूर्वोत्तर इलाके में भी अगले पांच दिनों तक बारिश के आसार हैं मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़, बिहार में 8 जुलाई से 12 जुलाई तक बारिश हो सकती है यहां हल्की से भारी बारिश हो सकती है।
बिहार और उड़ीसा में 8 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है जबकि 10 से 12 जुलाई के बीच पूर्वोत्तर के अधिकांश राज्यों में भारी बारिश के आसार हैं इसके अतिरिक्त कोंकण, गोवा एवं मध्य महाराष्ट्र में 9 से 12 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है राजस्थान में 10 से 12 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है गुजरात, केरल और तेलंगाना में 8 और 9 जुलाई को बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार आज पूर्वी राजस्थान के जयपुर कोटा भरतपुर अजमेर उदयपुर संभागों में भारी बारिश की संभावना है वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर जोधपुर संभागों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है ऐसे में जयपुर और भरतपुर संभागों में एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है 10 जुलाई को बांरा, करौली, कोटा में भारी बारिश का अलर्ट है अगले एक से दो दिन में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने के आसार बने हुए हैं 8 जुलाई को जयपुर में भी बारिश हो रही है।
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में लगातार हो रही तेज बारिश से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने लगी है इस बीच जिले में भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक पर बनाई गई एक पुलिया पानी में बह गई है इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है पंजाब में हिमाचल प्रदेश से सटे 4 जिलों पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर और रूपनगर में बारिश के कारण येलो अलर्ट जारी किया है उत्तराखंड में मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने आज यानी 8 जुलाई को अरुणाचल प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, बिहार, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मेघालय, उप-हिमालय पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है उत्तर प्रदेश और बिहार में कई नदियां उफान पर है हरियाणा और पंजाब के कई जिलों में बारिश हो रही है और उत्तराखंड में एक सप्ताह से भारी बारिश का दौर जारी है बिहार में भी बारिश का दौर जारी है उत्तराखंड के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है हल्द्वानी से नैनीताल तक बारिश हो रही है जिससे कई नदियां उफान पर हैं।