नीट परीक्षा करीब 24 लाख विद्यार्थियों ने दी है नीट पेपर लीक को लेकर अभी तक 13 लोगों को गिरफ्तार किया है क्या अब नीट परीक्षा दोबारा होगी, आइये इसे विस्तार से जानते हैं।
नीट परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी जिसमें लगभग 24 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया था और स्टूडेंट इसकी आंसर की का इंतजार कर रहे हैं इस बीच सवाल है कि क्या नीट पेपर लीक मामले को लेकर एनटीए एग्जाम दोबारा कराने का फैसला लेगा या इसी एग्जाम को आगे बढ़ाते हुए आंसर की और रिजल्ट जारी करेगा।
क्या नीट एग्जाम फिर से होगा?
नीट पेपर लीक मामले के बाद विद्यार्थियों की परेशानी बढ़ गई है और इसको लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं क्या नीट एग्जाम दोबारा से आयोजित किया जाएगा या इसी पेपर के अनुसार रिजल्ट जारी किया जाएगा आपको बता दें कि इस बारे में अभी तक एनटीए की ओर से कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है।
बिहार और राजस्थान में नीट पेपर लीक मामले में कई आरोपी
पुलिस जांच के बाद राजस्थान के सवाई माधोपुर से नीट पेपर लीक मामला सामने आया है रिपोर्ट के अनुसार एग्जाम होने से एक दिन पहले लगभग 20 विद्यार्थियों को नीट क्वेश्चन पेपर हाथ लग गया था ऐसा कैसे हुआ और किसने किया इसकी अभी जांच हो रही है।
मामले में गिरफ्तार एक आरोपी ने बताया कि उसके साथी संग करीब दो दर्जन विद्यार्थियों ने पेपर शुरू होने से पहले क्वेश्चन के आंसर रट लिए थे पुलिस द्वारा आरोपी नीतीश, अमित, आनंद सहित कई आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है छापेमारी के दौरान 17 मोबाइल नंबर हाथ लगे हैं इनकी जांच में एसआईटी लगी हुई है बताया गया है कि सभी नंबर का संबंध फरार आरोपी संजीव सिंह और उसके साथी रौकी से है।
नीट पेपर लीक मामले को एनटीए ने स्वीकार नहीं किया है रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी संजीव और उसके गैंग ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान भी धांधली और गड़बड़ी कर चुके हैं इस मामले में आरोपी के एक साथी शुभम मंडल यूपी के मेरठ जेल में बंद है पुलिस ने बताया कि इन आरोपी लड़को के नाम पहले भी धांधली में आ चुके हैं।
TOI की एक रिपोर्ट के अनुसार बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई ने जांच में पाया कि मेडिकल उम्मीदवारों ने एग्जाम से पहले पेपर पाने के लिए रैकेट में शामिल ‘दलालों’ को 30 लाख रुपये से 50 लाख रुपये तक की भारी रकम का भुगतान किया था।
एनटीए ने नीट पेपर लीक मामले पर क्या कहा?
एनटीए ने कहा है कि देश में कुछ सेंटर्स पर कुछ गड़बड़ियां पाई गई है जिन्हें दूर करने की पूरी कोशिश की जा रही है इसके बाद एनटीए ने अभी तक नीट पेपर के बारे में आगे कुछ नहीं कहा है आपको बता दें कि एनटीए आंसर की के बारे में अभी तक कोई नोटिस जारी नहीं किया है लेकिन एनटीए जल्द इसके बारे में आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर सकता है।
NEET Paper Leak Check
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का कहना है कि हम मानते हैं कि देश के कुछ सेंटर पर कुछ गड़बड़ियां पाई गई हैं जिन्हें दूर करने की पूरी कोशिश की जा रही है इसके बाद नीट पेपर पर कुछ नहीं कहा गया है यदि सब ठीक रहता है तो एनटीए जल्द ही इसकी आंसर की जारी करेगा आप नीट के बारे में लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को ज्वाइन कर लें, ताकि आपको सभी सूचनाओं समय पर प्राप्त होती रहे।