प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत पात्र महिलाओं को सरकार की ओर से मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे की महिलाओं को गैस कनेक्शन के साथ फ्री में सिलेंडर और गैस चूल्हा भी दिया जाता है। आप जब गैस सिलेंडर भरवाते हैं तो आपको सब्सिडी भी मिलेगी।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश के बलिया गांव से 1 मई 2016 को की गई थी। उज्ज्वला योजना के तहत 1 साल में 12 सिलेंडर आपको 450 रुपए की रेट से मिलते हैं। गैस सिलेंडर की कीमत में सरकार कमी एवं बढ़ोतरी करती रहती है। लेकिन उज्ज्वल लाभार्थियों को सामान्य सिलेंडर से कम कीमत में ही गैस सिलेंडर मिलते हैं।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लिए गैस कनेक्शन लेने के लिए महिला अभ्यर्थी की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए। अभ्यर्थी के घर में पहले से एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए। इस योजना का लाभ गरीब परिवार की महिला या बीपीएल कार्ड धारक को ही मिलेगा।
इसमें महिलाओं को अपनी गैस एजेंसी चुनने का अधिकार मिलता है। जिसमें भारत गैस, एचपी गैस और इंडियन गैस शामिल है। इन तीनों में से चुनी गई एजेंसी द्वारा ही महिलाओं को सिलेंडर मुहैया करवाए जाते हैं।
इस योजना का लाभ लेने के लिए महिला अभ्यर्थी के पास आधार कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड, आय प्रमाण पत्र, बैंक खाता संख्या एवं पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए।
आवेदन की प्रक्रिया:
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से आवेदन किया जा सकता है। महिला अभ्यर्थी अपने डॉक्यूमेंट के साथ किसी भी नजदीकी एजेंसी में जाकर आवेदन कर सकती है। गैस एजेंसी में जाकर फॉर्म भरना होगा और अपने सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट जमा करवाने होंगे।
इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट pmuy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। फिर होम पेज पर “Apply for New Ujjwala 2.0 Connection” पर क्लिक करे। इसके बाद आपको तीनों कंपनियों (Bharat, Insane, HP) के गैस सिलेंडर दिखाई देंगे। इनमें से आप जिस कंपनी का गैस सिलेंडर लेना हैं, उसके अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
फिर “Ujjwala Beneficiary Connection” को सेलेक्ट करें। इसके बाद आपको नियर बाय गैस एजेंसी या डिस्ट्रीब्यूटर को सेलेक्ट करना है। फिर आधार कार्ड से ई-केवाईसी करनी है।
इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भर देनी है। आवश्यक दस्तावेज और पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें। सभी जानकारी भरने के बाद आवेदक को सबमिट करें। आवेदन फॉर्म सबमिट होने के बाद आपको रिफरेंस नंबर मिल जाएगा। फिर आवेदन फॉर्म अप्रूव होने के बाद आपको गैस एजेंसी जाकर आगे की प्रक्रिया पूरी करें।