आरपीएससी आरएएस मुख्य परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी 14 जुलाई को जारी कर दी गई है आरपीएससी आरएएस मुख्य परीक्षा 20 जुलाई और 21 जुलाई को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 तक और दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।
आरपीएससी आरएएस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 जुलाई से 31 जुलाई 2023 तक आमंत्रित किए गए थे इसके बाद प्रीलिम्स एक्जाम 1 अक्टूबर को आयोजित किया गया था जिसका रिजल्ट 20 अक्टूबर को जारी कर दिया गया था।
इसके बाद आरपीएससी आरएएस मुख्य परीक्षा का आयोजन 20 जुलाई और 21 जुलाई 2024 को किया जा रहा है यह परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएगी इसमें पहली पारी सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 तक और दूसरी पारी दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 तक होगी इस परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी आज 14 जुलाई को जारी कर दी गई है जबकि एडमिट कार्ड 17 जुलाई को जारी किए जाएंगे।
आरपीएससी आरएएस भर्ती का आयोजन 905 पदों के लिए किया जा रहा है इसमें राज्य सेवाओं के लिए 424 पद और अधीनस्थ सेवाओं के लिए 481 पद रखे गए हैं यह परीक्षा 20 और 21 जुलाई को अजमेर, जोधपुर, जयपुर, कोटा एवं उदयपुर जिला मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी इसके लिए एग्जाम सिटी की जानकारी आज 14 जुलाई को जारी कर दी गई है जिसे अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन करके चेक कर सकते हैं जबकि आरपीएससी आरएएस भर्ती के एडमिट कार्ड 17 जुलाई को जारी कर दिए जाएंगे जिस अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल से डाउनलोड कर सकेंगे।
अभ्यर्थियों को एग्जाम सेंटर पर अपना प्रवेश पत्र और एक फोटो युक्त पहचान पत्र साथ लेकर जाना जरूरी है आरपीएससी आरएएस भर्ती के अभ्यर्थी 17 जुलाई से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे जबकि एग्जाम सिटी आज जारी कर दी गई है।
आरपीएससी आरएएस एक्जाम सिटी चेक करने की प्रक्रिया
अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन करके अपनी एग्जाम सिटी चेक कर सकते हैं कि उनकी परीक्षा किस शहर में और कौन सी पारी में आयोजित की जाएगी इसके बाद राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर 17 जुलाई को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे जिस अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल से डाउनलोड कर सकेंगे।
RPSC RAS Admit Card Download
आरपीएससी आरएएस एक्जाम सिटी यहां से चेक करें