राजस्थान में शिक्षा विभाग द्वारा आरटीई के तहत निजी स्कूलों में निशुल्क प्रवेश की गाइडलाइन जारी कर दी है। प्रदेश के करीब 40 हजार निजी स्कूलों की चार लाख से अधिक सीटों पर निशुल्क प्रवेश के लिए आवेदन किया जा सकते हैं। आरटीई के लिए ऑनलाइन आवेदन 3 अप्रैल से 29 अप्रैल 2024 तक कर सकते हैं।
निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार के तहत प्रत्येक निजी विद्यालय में एंट्री कक्षा तथा कक्षा एक के कुल विद्यार्थियों की संख्या के 25% सीटों पर आरटीई के तहत प्रवेश दिया जाता है। इसमें प्री प्राइमरी कक्षा से लेकर 8वीं कक्षा तक निशुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाई जाती है। राजस्थान में आरटीई पोर्टल पर लगभग 40000 प्राइवेट स्कूलें रजिस्टर्ड है।
आरटीई के तहत प्राइमरी और पहली कक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 3 अप्रैल से 29 अप्रैल 2024 तक भरे जा सकते हैं। इसके बाद ऑनलाइन लॉटरी 1 मई 2024 को जारी की जाएगी। फिर अभिभावक द्वारा ऑनलाइन रिपोर्टिंग 1 मई से 8 मई 2024 तक करनी होगी।
आरटीई स्कूल एडमिशन के लिए आयु सीमा
इसमें प्री प्राइमरी 3 प्लस के लिए आयु 3 वर्ष या उससे अधिक, परंतु 4 वर्ष से कम होनी चाहिए। परंतु प्रथम क्लास के लिए आयु सीमा 6 वर्ष या उससे अधिक, परंतु 7 वर्ष से कम होनी चाहिए। आयु की गणना 31 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी।
इसके लिए दुर्बल वर्ग एवं असुविधाग्रस्त समूह के बालक बालिकाओं के प्रवेश के लिए आवेदन किया जा सकता है। आरटीई में प्रवेश के लिए पारिवारिक आय सालाना 2.50 लाख रुपए से कम होनी चाहिए। अभ्यर्थी को राजस्व विभाग द्वारा निर्धारित प्रारूप में आय घोषणा पत्र बनवाना होगा।
आरटीई स्कूल एडमिशन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
आरटीई के लिए आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी के पास आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, विकलांग या अनाथालय या बीपीएल या अन्य कोई दस्तावेज (जिसका अभ्यर्थी लाभ लेना चाहता है) होना चाहिए।
आरटीई स्कूल एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया
सबसे पहले अभ्यर्थी को आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़कर अपनी पात्रता निश्चित कर लेना है। इसके बाद आरटीई पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट rajpsp.nic.in पर जाना है। इसके बाद होम पेज पर “छात्र ऑनलाइन आवेदन” पर क्लिक करना है।
आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही करनी है। इसके बाद सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं। इसके बाद अपनी कक्षा और अधिकतम 5 विद्यालयों का चयन करना है। जिसमें आप एडमिशन लेना चाहते हैं।
आवेदन फार्म में पूछी गई सभी जानकारी सही से भरने के बाद फाइनल सबमिट कर देना है। फाइनल लॉक करने के बाद इसका प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।
RTE School Admission Check
ऑनलाइन आवेदन की तिथि: 3 अप्रैल से 29 अप्रैल 2024
ऑनलाइन लॉटरी की तिथि: 1 मई 2024
संशोधित आरटीई टाइम फ्रेम: Click Here
आधिकारिक नोटिफिकेशन: Click Here
ऑनलाइन आवेदन: Click Here