राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं समाप्त हो गई है। विद्यार्थी अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य शुरू हो गया है। इसमें करीब एक महीने का समय लग जाएगा।
राजस्थान बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 7 मार्च से 30 मार्च 2024 तक आयोजित की गई है। जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 29 फरवरी से 4 अप्रैल 2024 तक आयोजित की गई है। दोनों को मिलाकर करीब 22 लाख छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था।
एग्जाम खत्म होने के बाद कॉपियों की चेकिंग का काम शुरू हो गया है। वही विद्यार्थी भी अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जिससे कि विद्यार्थी आगे की कक्षाओं एवं अन्य कोर्स में एडमिशन ले सकें। राजस्थान बोर्ड रिजल्ट मई के अंतिम सप्ताह में जारी किया जा सकता है। विद्यार्थियों को राजस्थान बोर्ड रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ही चेक करना होगा।
पिछले साल 2023 में 12वीं साइंस का रिजल्ट 18 मई को और आर्ट्स का रिजल्ट 25 मई 2023 को जारी किया गया था। इस वर्ष भी 12वीं कक्षा का रिजल्ट मई के अंतिम सप्ताह में जारी किया जा सकता है।
पिछले साल दसवीं कक्षा का रिजल्ट 2 जून 2023 को जारी किया गया था। इसलिए इस वर्ष भी 10वीं कक्षा का रिजल्ट जून के प्रथम सप्ताह में जारी किया जा सकता है। इस बार का रिजल्ट अच्छा रहने की उम्मीद है।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर ही 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा। विद्यार्थी अपना रिजल्ट अपने रोल नंबर और नाम दोनों की सहायता से चेक कर सकेंगे। आरबीएसई बोर्ड का रिजल्ट मई के अंतिम सप्ताह तक आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा।
राजस्थान बोर्ड रिजल्ट चेक करने की प्रक्रिया:
राजस्थान बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए विद्यार्थियों को आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर आरबीएसई 10th या 12th रिजल्ट 2024 के लिंक पर क्लिक करना होगा।
इससे आपके सामने नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको रोल नंबर भरकर सबमिट पर क्लिक करना होगा। इसके पश्चात रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर ओपन हो जाएगा। फिर अपना रिजल्ट चेक कर लेना है और उसका प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।