पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों को 6000 रुपए प्रतिवर्ष दिए जाते हैं। लेकिन राजस्थान सरकार द्वारा इसे बढ़ाकर 8000 रुपए कर दिया है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 16 किस्त जारी हो गई है। अब किसान 17वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। यदि आप भी किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी है तो 17वीं किस्त जारी होने से पहले सभी नियमों को अवश्य फॉलो कर लें।
पीएम किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त 28 फरवरी को जारी की गई थी। 17वीं किस्त का इंतजार भी जल्द खत्म होने वाला है। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद जून के अंत तक 17वीं किस्त जारी की जाएगी। देश में आम चुनाव चल रहे हैं इसलिए आचार संहिता लगी हुई है।
लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून 2024 को जारी होंगे। इसके बाद नई सरकार का गठन होगा। इसके बाद जून के लास्ट में ही किसानों को 17वीं किस्त का लाभ मिल सकेगा। सभी किसान तब तक तीनों छोटे कामों को पूरा कर सकते हैं ताकि लाभार्थी की लिस्ट में नाम जुड़ रहे। इसके अतिरिक्त पात्र एवं योग्य किसान इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं।
भारत सरकार द्वारा योजना से फर्जीवाड़ा खत्म करने के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य कर दिया है। इसे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट से स्वयं अथवा अपने नजदीकी ईमित्र केंद्र पर जाकर करवा सकता है। इसके अलावा भूलेख सत्यापन एवं आधार से पेन को लिंक करने की अपील भी की गई है।
अभी भी करोड़ों किसान ऐसे हैं जो पात्र होते हुए भी योजना का लाभ सिर्फ इसलिए नहीं उठा पा रहे हैं कि उन्होंने ई केवाईसी नहीं करवाई है। किसानों के पास अब भी अवसर है वह अपनी ई केवाईसी करवा सकते हैं जिस की योजना का लाभ मिल सके।
पीएम किसान सम्मान निधि किस्त का स्टेटस:
पीएम किसान सम्मान निधि की राशि लाभार्थी के खाते में सीधे ट्रांसफर की जाती है। अभ्यर्थी पीएम किसान सम्मान निधि योजना का स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसे चेक करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है।
सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना है। इसके बाद होम पेज पर ‘Know Your Status’ के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड भरकर ‘Get Data’ पर क्लिक करना है। यदि आपको रजिस्ट्रेशन नंबर याद नहीं है, तो ‘Know your registration no’ पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।
गेट डाटा पर क्लिक करने पर पर्सनल इनफॉरमेशन स्क्रीन पर दिखाई देगी। फिर यहीं पर आपको एलिजिबिलिटी स्टेटस दिखाई देगा। और यहीं पर आपको इंस्टॉलमेंट डिटेल्स भी दिखाई देगी। इसमें आप चेक कर सकते हैं कि आपको अभी तक कितनी किस्त प्राप्त हुई है।