WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

State Talent Search Examination: राज्य प्रतिभा खोज परीक्षा के आवेदन शुरू, छात्रों को 2000 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलेगी

राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा 2024 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस परीक्षा के लिए वर्तमान में 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्र आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 3 अप्रैल से 10 अप्रैल 2024 तक किए जा सकते हैं। जबकि विलंब शुल्क के साथ 14 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।

State Talent Search Examination
State Talent Search Examination

इस परीक्षा में राजस्थान के सभी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के सत्र 2023-24 में नियमित रूप से अध्ययन कर रहे वह विद्यार्थी जिन्होंने कक्षा 9 में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त किए हो, वह कक्षा दसवीं स्तर की परीक्षा में तथा ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने 11वीं में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त किए हो, वह 12वीं स्तर की परीक्षा में प्रवेश के योग्य होंगे।

राजस्थान में संचालित सभी मान्यता प्राप्त राजकीय, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित मॉडल स्कूल, निजी, कान्वेंट, केंद्रीय, नवोदय विद्यालयों के कक्षा 10 एवं 12 में अध्यनरत विद्यार्थी अर्थात जिन्होंने कक्षा 9 तथा 11 उत्तीर्ण की हो तथा जिन्होंने न्यूनतम 50% अंक प्राप्त किए हो, परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यह परीक्षा कक्षा दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों के लिए अलग-अलग ली जाएगी। दसवीं स्तर की परीक्षा हेतु कक्षा 9 और कक्षा 10 का संपूर्ण सिलेबस रहेगा। जबकि कक्षा 12वीं स्तर की परीक्षा हेतु कक्षा 11 और कक्षा 12 का वर्तमान संपूर्ण पाठ्यक्रम रहेगा। यह परीक्षा 12 मई 2024 को सुबह 9:00 से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।

इस परीक्षा में सामान्य अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 300 रुपए रखा गया है आरक्षित वर्गों के लिए 175 रुपए आवेदन शुल्क रहेगा। जबकि सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए विलंब शुल्क 350 और आरक्षित वर्गों के लिए 225 रुपए रखा गया है।

इसमें 11वीं एवं 12वीं के छात्रों को 1250 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे। जबकि स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की नियमित अध्ययन करने वाले छात्रों को ₹2000 प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया:

इसके लिए ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट bser-exam.in से करना होगा। राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए विद्यार्थी अपने स्कूल के संस्था प्रधान एवं अध्यापकों की सहायता से ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं। इसके लिए स्कूल लॉगिन आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होती है। इसलिए विद्यार्थियों को स्कूल के माध्यम से ही आवेदन करना होगा।

आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है। आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने हैं और कैटिगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।

परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी मय संबंधित प्रमाण पत्र, जमा शुल्क चालान की प्रतियों एवं सूची सहित निर्धारित तिथि तक स्पीड पोस्ट या रजिस्टर्ड डाक से बोर्ड को भेजना अनिवार्य है। इसकी विस्तृत जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से देख सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां:

ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि: 3 अप्रैल से 10 अप्रैल 2024 तक

चालान द्वारा बैंक में शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि: 12 अप्रैल 2024

विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन करने एवं बैंक चालान मुद्रण करने की अंतिम तिथि: 11 अप्रैल से 14 अप्रैल 2024 तक

मुदित चालान द्वारा बैंक में शुल्क जमा करवाने की अंतिम तिथि: 16 अप्रैल 2024

ऑनलाइन संशोधन की तिथि: 15 अप्रैल से 17 अप्रैल 2024 तक

ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी मय प्रमाण पत्र तथा परीक्षा शुल्क का बैंक चालान एवं परीक्षार्थियों की सूची भिजवाने की अंतिम तिथि: 22 अप्रैल 2024

राज्य स्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा की तिथि: 12 मई 2024 को सुबह 9:00 से दोपहर 1:00 बजे तक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment