भारतीय सेवा ने लेफ्टिनेंट के पदों पर 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसके लिए आवेदन फॉर्म 13 जून तक भरे जाएंगे।
भारतीय सेवा ने ऑफिसर भर्ती के लिए जनवरी 2025 में शुरू होने वाले 52 वें टेक्निकल एंट्री स्कीम का विज्ञापन जारी किया है इसके जरिए भारतीय सेना में 90 रिक्त पदों पर भर्ती होगी इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 13 मई से शुरू होगी और आवेदन की अंतिम तिथि 13 जून रखी गई है।
इंडियन आर्मी लेफ्टिनेंट भर्ती आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना होगा जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।
इंडियन आर्मी लेफ्टिनेंट भर्ती आयु सीमा
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार की आयु 16.5 वर्ष से 19.5 वर्ष के मध्य होनी चाहिए यानी अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई 2005 से 1 जुलाई 2008 के मध्य होना चाहिए जबकि यह दोनों तिथियां भी सम्मिलित की गई है।
इंडियन आर्मी लेफ्टिनेंट भर्ती शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवार मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित विषय के साथ न्यूनतम 60% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए इसके अलावा जेईई मेंस 2024 भी अनिवार्य है।
इंडियन आर्मी लेफ्टिनेंट भर्ती चयन प्रक्रिया
इसमें उम्मीदवारों को जेईई मेंस 2024 स्कोर रैंक के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा इसमें अभ्यर्थियों का चयन एसएसबी इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर होगा।
टेक्निकल एंट्री स्कीम कोर्स कोर्स चार साल का है इसे पूरा कर लेने के बाद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट रैंक पर परमानेंट कमीशन मिलेगा और इंजीनियरिंग की डिग्री भी मिलेगी।
इंडियन आर्मी लेफ्टिनेंट भर्ती आवेदन प्रक्रिया
इंडियन आर्मी लेफ्टिनेंट भर्ती के लिए जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं उन्हें आधिकारिक नोटिफिकेशन देख लेना है इसके बाद आधिकारिक वेबसाइट से ऑनलाइन मोड में आवेदन करना है।
आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही दर्ज करनी है आवश्यक दस्तावेज, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद सबमिट कर देना है और प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।
Indian Army Lieutenant Vacancy Check
आवेदन फॉर्म शुरू: 13 मई 2024
आवेदन की अंतिम तिथि: 13 जून 2024
शॉर्ट नोटिस: डाउनलोड करें
ऑनलाइन आवेदन: यहां से करें