Ladli Laxmi Yojana: लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत 143000 रुपये मिलेंगे, पढ़ाई से लेकर शादी तक पैसे सरकार देगी

सरकार ने राज्य की बेटियों के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की है इस योजना के तहत बेटियों को अलग-अलग किस्तों में 1 लाख 43 हजार रुपए दिए जाते हैं।

Ladli Laxmi Yojana
Ladli Laxmi Yojana

भारत में बेटियों को लक्ष्मी के रूप में माना जाता है इसी वजह से सरकार द्वारा लड़कियों के लिए कई योजनाएं चलाई जाती हैं इसी दिशा में लाड़ली लक्ष्मी योजना चलाई गई है जिसमें बेटियों को 143000 रुपए दिए जाते हैं।

भारत में सरकार द्वारा बेटियों को पढ़ने और उनकी शादी करवाने को लेकर कई तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं अगर आपके घर में भी बेटी है और उसके भविष्य से जुड़े खर्चों को लेकर परेशान है तो सरकार आपकी यह चिंता दूर करने के लिए योजना लेकर आई है लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत लड़की के जन्म से लेकर शादी तक सरकार द्वारा पैसे दिए जाते हैं।

लाड़ली लक्ष्मी योजना का उद्देश्य

यह योजना सरकार द्वारा लड़कियों के लिए चलाई है इस योजना का उद्देश्य राज्य में लिंगानुपात सूचकांक में सुधार लाना है आम जनता में बालिकाओं के जन्म के प्रति सकारात्मक सोच पैदा करना और समाज में बालिकाओं की शिक्षा एवं स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार लाना है।

परिवार नियोजन को प्रोत्साहित करना विशेष रूप से दो बालिकाओं के जन्म के बाद बालक जन्म की आशा को हतोत्साहित करना एवं जनसंख्या वृद्धि दर को कम करना उद्देश्य है इसके अलावा कन्या भ्रूण हत्या एवं शिशु हत्या को रोकना, बालिकाओं के उज्जवल भविष्य के लिए एक अच्छी नई प्रदान करना है।

बालिकाओं के विकास के लिए सकारात्मक और सक्षम वातावरण का निर्माण करना एवं बाल विवाह को हतोत्साहित करना और कानूनी रूप से स्वीकृत उम्र में विवाह को प्रोत्साहित करना सरकार का उद्देश्य है।

लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए पात्रता

लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ 1 जनवरी 2006 एवं इसके बाद जन्मी बालिकाओं को मिलेगा इस योजना का लाभ लेने के लिए बालिका स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत होनी चाहिए और माता-पिता मध्य प्रदेश के मूल निवासी होने चाहिए।

इस योजना का लाभ लेने वाली बालिका के माता-पिता आयकर दाता नहीं होने चाहिए माता-पिता जिनकी दो या दो से कम संतान हो द्वितीय संतान के जन्म के पश्चात परिवार नियोजन अपनाया गया हो इसके अलावा प्रथम वर्ष से जन्मी बालिका को बिना परिवार नियोजन के लाभ दिया जाएगा द्वितीय प्रसव से जन्मी बालिका को लाभ दिए जाने हेतु माता-पिता को परिवार नियोजन अपनाया जाना आवश्यक है।

लाड़ली लक्ष्मी योजना के लाभ

लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत बालिका के नाम से शासन की ओर से 143000 रुपए का आश्वासन प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा इसमें बालिका को कक्षा 6 में प्रवेश पर 2000 रुपए, कक्षा 9 में प्रवेश पर 4000 रुपए, कक्षा 11 में प्रवेश पर 6000 रुपए एवं कक्षा 12वीं में प्रवेश पर 6000 रुपए छात्रवृत्ति प्रदान दी जाएगी।

लाडली बालिकाओं को कक्षा 12वीं के बाद स्नातक अथवा व्यवसायिक पाठ्यक्रम में (पाठ्यक्रम अवधि न्यूनतम 2 वर्ष) प्रवेश लेने पर 25000 रुपए की प्रोत्साहन राशि दो समान किस्तों में पाठ्यक्रम के प्रथम एवं अंतिम वर्ष में दी जाएगी इसमें लाडली बालिकाओं की उच्च शिक्षा (स्नातक) हेतु शिक्षण शुल्क शासन द्वारा वहन किया जाएगा।

बालिका की आयु 21 वर्ष पूरी होने पर, कक्षा 12वीं की परीक्षा में सम्मिलित होने पर एवं बालिका का विवाह शासन द्वारा निर्धारित आयु पूर्ण करने के उपरांत होने पर राशि 1 लाख रुपए का अंतिम भुगतान किया जाएगा।

लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया

लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए पात्र उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में आवेदन करना होगा लाड़ली लक्ष्मी योजना के लिए साइबर कैफे, लोक सेवा केंद्र, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है।

अभ्यर्थी को आवेदन करते समय बेटी का जन्म प्रमाण पत्र, टीकाकरण कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र, मतदाता पहचान पत्र या राशन कार्ड, आधार कार्ड एवं माता या पिता के साथ बेटी का फोटो देना होगा।

लाड़ली लक्ष्मी योजना का आवेदन फॉर्म भरने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Comment