NEET UG Cut Off: नीट यूजी की कैटिगरी वाइज कट ऑफ यहां देखें

नीट यूजी एक्जाम 5 मई को आयोजित किया गया है उम्मीदवार परीक्षा समाप्त होने के बाद कट ऑफ का इंतजार कर रहे हैं नीट यूजी कट ऑफ जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

NEET UG Cut Off
NEET UG Cut Off

नीट यूजी परीक्षा का आयोजन देश भर में 5 मई को पेन पेपर मोड में किया गया था नीट यूजी के माध्यम से देश के तमाम मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमस, बीएचएमस, बीयूएमस और अन्य विभिन्न अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज में एडमिशन मिलता है इसके अलावा मिलिट्री नर्सिंग सर्विस के लिए भी अभ्यर्थी नीट यूजी परीक्षा के मार्क्स के जरिए आर्म्ड फोर्सेज मेडिकल सर्विस हॉस्पिटल के बीएससी नर्सिंग कोर्स में ऐडमिशन मिलता है।

नीट यूजी परीक्षा देशभर के 557 शहरों में दोपहर 2:00 से शाम 5:20 तक आयोजित की गई थी इस परीक्षा के लिए लगभग 24 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था सीटों की बात करें तो देश में एमबीबीएस की 1 लाख से अधिक सीटे हैं, वहीं बीडीएस की 26949, आयुष की 52720, बीवीएससी और एचएच की 603, एम्स में 1899 सीट और जिपमर में 249 सीट हैं नीट कट ऑफ परीक्षा में उम्मीदवारों की संख्या, परीक्षा में कठिनाई स्तर, कुल उपलब्ध सीटों पर निर्भर करती है।

नीट यूजी के लिए कट ऑफ यहां देखें

नीट 2024 में जनरल श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए संभावित क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल 50 पर्सेंटाइल और संभावित कटऑफ 718 से 118 रह सकती है

वहीं जनरल-पीएच के लिए संभावित क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल 45 पर्सेंटाइल और संभावित कटऑफ 116-105 जा सकती है

एससी के लिए संभावित क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल 40 पर्सेंटाइल और संभावित कटऑफ 116-93 रह सकती है जा सकती है

वहीं एसटी के लिए संभावित क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल 40 पर्सेंटाइल और संभावित कटऑफ 116-93 जा सकती है

एससी-पीएच के लिए संभावित क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल 40 पर्सेंटाइल और संभावित कटऑफ 104-93 रह सकती है

एसटी-पीएच के लिए संभावित क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल 40 पर्सेंटाइल और संभावित कटऑफ 104-93 जा सकती है

ओबीसी के लिए संभावित क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल 40 पर्सेंटाइल और संभावित कटऑफ 117-94 रह सकती है

ओबीसी-पीएच उम्मीदवारों के लिए संभावित क्वालीफाइंग पर्सेंटाइल 40 पर्सेंटाइल और संभावित कटऑफ 105-93 जाएगा।

NEET UG Cut Off Check

नीट यूजी के लिए संभावित कट ऑफ यहां उपलब्ध करवा दी है जबकि आधिकारिक कट ऑफ ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी जिसकी सूचना तुरंत पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल से जुड़ सकते हैं।

Leave a Comment